बिहार के कटिहार में मुहर्रम जुलूस के दौरान उपद्रव मच गया। मीडिया खबरों के मुताबिक कटिहार में मुहर्रम के जुलूस के दौरान दो पक्षों में जमकर पत्थर चले। मीडिया खबरों के मुताबिक इसमें कई पुलिसकर्मियों समेत 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। इसके बाद पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिसकर्मी क्षेत्र में कैंप कर रहे हैं।