Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कर्नाटक गृहमंत्री का शर्मनाक बयान, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ आम बात

हमें फॉलो करें कर्नाटक गृहमंत्री का शर्मनाक बयान, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ आम बात
, मंगलवार, 3 जनवरी 2017 (06:39 IST)
बेंगलुरु। बेंगलुरु में नए साल के जश्न के दौरान महिलाओं के साथ हुई छेड़छाड़ पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक के गृहमंत्री जी. परमेश्वर ने सोमवार को कहा कि क्रिसमस और नए साल के जश्न के दौरान ऐसी घटनाएं होती रही हैं। उनके इस बयान से विवाद पैदा हो गया है।
 
उल्लेखनीय है कि घटना तब हुई जब जश्न के दौरान 1500 पुलिसकर्मी भी मौजूद थे और उनकी मौजूदगी को ठेंगा दिखाते हुए हुड़दंगियों ने महिलाओं को छूना और उन पर भद्दे कमेंट्स करना शुरू कर दिया।
 
परमेश्वर ने कहा कि बेंगलुरु शहर पूरी तरह 'सेफ' है और ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए पूरी कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है, इस तरह की घटनाएं पहले भी हुई हैं। हमने 25 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा लगाए हैं और उसकी जांच होगी। बेंगलुरु सुरक्षित है, ऐसी घटना हुई इसका मतलब यह नहीं है कि यह शहर सेफ नहीं है। हमारे अधिकारी दोषियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसी घटना दोबारा न हो, इसकी पूरी कोशिश की जा रही है। नए साल और क्रिसमस पर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। हम काफी अहतियात बरतते हैं।'
 
गौरतलब है कि महिलाओं के लिए सुरक्षित शहर होने की साख रखने वाले बेंगलुरू के रहने वाले लोग उस समय सकते में आ गए, जब 31 दिसंबर को 'बैंगलौर मिरर' समाचारपत्र के फोटो जर्नलिस्ट ने आरोप लगाया कि नए साल के जश्न के दौरान उन्होंने कई परेशानहाल महिलाओं को महिला पुलिसकर्मियों के पास पहुंचते और यह शिकायत करते देखा कि कुछ गुंडों ने उन्हें छेड़ा और उन पर भद्दी फब्तियां कसीं।
 
समाचारपत्र में प्रकाशित तस्वीरों में महिलाओं को पुलिसकर्मियों से गुहार करते देखा जा सकता है। प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, युवतियों को मदद के लिए पुलिस की ओर भागते देखा गया, जिनमें से कुछ ने तो अपने जूते (सैंडलें) हाथों में उठा रखे थे, ताकि वे अपने हमलावरों से बचकर तेजी से भाग सकें।
 
रिपोर्ट में बताया गया कि कुछ महिलाएं रो भी रही थीं। बेंगलुरू पुलिस ने बताया है कि अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है, लेकिन वे इस बारे में ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं कि उस रात क्या-क्या हुआ था। (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रीमियर बैडमिंटन लीग में साइना नेहवाल हारी, लेकिन अवध जीता