'कहते हैं जो सोवत है वो खोवत है जो जागत है वो पावत है', लेकिन अगर आपको कोई नींद के भी रुपए दे तो आप क्या कहेंगे। बेंगलुरू में Wakefit स्लीप इंटर्नशिप होस्ट कर रहा है। इसमें नौकरी के दौरान सिर्फ आपको सोना है। बेंगलुरू की कंपनी का Wakefit sleep internship season 4 शुरू हो चुका है।
इसमें कंपनी अपने प्रोग्राम में 60 दिनों के लिए भाग लेने के लिए बुलाती है, जहां उन्हें ज्यादातर 9 घंटे की नींद, पावर नेप्स लेने और एक नए Wakefit मैट्रेस की टेस्टिंग करनी होती है। Wakefit स्लीप इंटर्नशिप सिर्फ एक क्वर्की कंटेस्ट नहीं है। यह कंपनी के ब्रॉडर मिशन का भी हिस्सा है जो भारत में बढ़ती एक बड़ी समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करता है।
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक इस प्रोग्राम में चयनीत प्रतिभागी को 1 लाख रुपए का वजीफा भी दिया जाता है। इस प्रोग्राम में स्लीप चैंपियन बनने पर आपको 10 लाख रुपया जीतने का अवसर भी मिलेगा।
इसमें पिछले सीजन में 2 महीने लंबे प्रोग्राम के दौरान स्लीप इंटर्न्स ने कुल 7,000 घंटे की नींद ली। रिमार्केबल स्लीप एफिशिएंसी स्कोर के साथ इसमें साईश्वरी विजयी हुई थीं।