Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हरियाणा के झज्जर में मध्यम तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए झटके

हमें फॉलो करें हरियाणा के झज्जर में मध्यम तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए झटके
, सोमवार, 5 जुलाई 2021 (00:10 IST)
नई दिल्ली। हरियाणा के झज्जर में सोमवार रात मध्यम तीव्रता वाला भूकंप आया। इसके झटके दिल्ली और निकटवर्ती क्षेत्रों में महसूस किए गए।
 
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 3.7 थी। यह भूकंप रात 10 बजकर 36 मिनट पर पांच किलोमीटर की गहराई में आया।
 
ALSO READ: क्यों आते हैं भूकंप, कैसे मापी जाती है इसकी तीव्रता...
इससे पहले 20 जून को राष्ट्रीय राजधानी के पंजाबी बाग इलाके में 2.1 तीव्रता का भूकंप आया था। पिछले साल से दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में कुछ भूकंप आए हैं, जिनमें से अधिकतर की तीव्रता कम थी।
 
एनसीएस ने पिछले साल अप्रैल से अगस्त तक एनसीआर क्षेत्र में कई झटके आने के बाद दिल्ली और उसके आसपास भूकंपीय गतिविधियों की निगरानी के लिए अतिरिक्त उपकरणों को तैनात किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लिंचिंग करने वाले हिन्दुत्व विरोधी, इस्लाम खतरे में होने के भय चक्र में न फंसें मुसलमान, सभी भारतीयों का DNA एक : मोहन भागवत