Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जम्मू में 6 घंटे में 4 बार भूकंप

हमें फॉलो करें जम्मू में 6 घंटे में 4 बार भूकंप
, मंगलवार, 23 अगस्त 2022 (12:10 IST)
जम्मू। जम्मू कश्मीर में मंगलवार को 6 घंटे से भी कम वक्त में 4 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
 
अधिकारियों ने बताया कि भूकंप देर रात दो बजकर 20 मिनट पर आया, जिसका केंद्र कटरा इलाके से 61 किलोमीटर पूर्व में 10 किलोमीटर की गहराई पर था। दूसरा भूकंप देर रात तीन बजकर 21 मिनट पर आया और उसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.6 मापी गई। भूकंप का केंद्र जम्मू क्षेत्र में डोडा से 9.5 किलोमीटर पूर्व में जमीन से पांच किलोमीटर की गहरायी में था।
 
तीसरी बार 2.8 तीव्रता के भूकंप के झटके देर रात तीन बजकर 44 मिनट पर महसूस किए गए और भूकंप का केंद्र उधमपुर से 29 किमी पूर्व में, 10 किलोमीटर की गहराई में था।
 
चौथी बार भूकंप मंगलवार को सुबह आठ बजकर तीन मिनट पर आया और इसकी तीव्रता 2.9 थी। भूकंप का केंद्र उधमपुर से 26 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में जमीन से पांच किमी. की गहरायी में था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जापान सरकार लोगों से क्‍यों कह रही, देशभक्‍त बनो, जमकर छलकाओ रम, व्हिस्की और बीयर के जाम