नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में एआईडीएमके की नेत्री एवं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता और डीएमके के अध्यक्ष के. करुणानिधि को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
चुनाव आयोग ने दोनों नेताओं को रविवार शाम पांच बजे तक जबाव देने को कहा है। उसने कहा कि ऐसा नहीं किए जाने पर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इनके घोषणापत्र आचार संहिता के प्रावधानों के खिलाफ पाए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को मतदान होने वाले हैं। (वार्ता)