Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रिश्वत के मामले में ईडी अधिकारी गिरफ्तार, ED और तमिलनाडु पुलिस में भिड़ंत

हमें फॉलो करें रिश्वत के मामले में ईडी अधिकारी गिरफ्तार, ED और तमिलनाडु पुलिस में भिड़ंत
चेन्नई , मंगलवार, 26 दिसंबर 2023 (18:24 IST)
रिश्वत के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) अधिकारी की गिरफ्तारी के बाद ईडी और तमिलनाडु पुलिस आमने-सामने हो गए हैं। दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। 
 
दरअसल, ईडी के अधिकारी अंकित तिवारी को तमिलनाडु में राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निदेशालय ने गिरफ्तार किया था। इसके चलते स्थानीय पुलिस और ईडी के बीच खींचतान बढ़ गई है। जानकारी के मुताबिक ईडी का अधिकारी अभी भी पुलिस की हिरासत में हैं। इस बीच, दोनों ही पक्षों ने कथित रिश्वतखोरी मामले की जांच शुरू कर दी है। 
 
इस बीच, ईडी ने इस मामले की जांच को नई दिल्ली मुख्यालय में ट्रांसफर कर दिया है। इस मामले में राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार विभाग के अधिकारी भी आरोपी हैं। दूसरी ओर, ईडी ने मदुरै स्थित अपने ऑफिस में तमिलनाडु पुलिस की विलिलेंस शाखा के अधिकारियों के बिना सर्च वारंट घुसने को लेकर भी केस दर्ज कर अपने स्थर पर जांच शुरू कर दी है। 
 
इसके साथ ही ईडी ने अपने अधिकारी को हिरासत में लिए जाने और स्थानीय पुलिस कार्यालय में घुसने के एक दिन बाद राज्य के डीजीपी को पत्र लिखकर राज्य सतर्कता अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा। पत्र में ईडी कार्यालय में कथित रूप अतिक्रमण की बात भी कही गई थी। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

RBI, HDFC और ICICI बैंकों को बम से उड़ाने की धमकी, दास और वित्त मंत्री सीतारामण का इस्तीफा मांगा