Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

PMC Bank मामला : ईडी ने 6 स्थानों पर मारे छापे, धनशोधन के लगाए आरोप

हमें फॉलो करें PMC Bank मामला : ईडी ने 6 स्थानों पर मारे छापे, धनशोधन के लगाए आरोप
, शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2019 (12:38 IST)
मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पंजाब एवं महाराष्ट्र सहकारी (PMC) बैंक मामले में कथित फर्जीवाड़े की जांच के तहत मुंबई और उसके निकटवर्ती इलाकों में 6 स्थानों पर शुक्रवार को छापे मारे और धनशोधन का एक मामला दर्ज किया।

अधिकारियों ने बताया कि ईडी ने धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत एक आपराधिक शिकायत दर्ज की जिसके बाद छापे मारे गए। ईडी का मामला मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) द्वारा दर्ज की गई एक प्राथमिकी पर आधारित है।
webdunia

ईडी सूत्रों ने बताया कि अतिरिक्त सबूत एकत्र करने के लिए छापे मारे गए। ईडी और मुंबई पुलिस का मामला पूर्व बैंक प्रबंधन और ‘हाउसिंग डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड’ (HDIL) के प्रमोटरो खिलाफ है। आरबीआई द्वारा नियुक्त प्रशासक की शिकायत के आधार पर अधिकारियों के खिलाफ फर्जीवाड़े, धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र के आरोपों के तहत इस सप्ताह की शुरुआत में पुलिस शिकायत दर्ज की गई थी।
ALSO READ: PMC BANK के खाताधारकों को RBI ने दी बड़ी राहत, अब निकाल सकेंगे 25,000 रुपए
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार वर्ष 2008 के बाद से बैंक को 4355.46 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। प्राथमिकी में पीएमसी बैंक के पूर्व अध्यक्ष वरयम सिंह, प्रबंधक निदेशक जॉय थॉमस, एचडीआईएल के एक निदेशक और अन्य अधिकारियों के नाम हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोनिया गांधी के लोग राहुल के खिलाफ हैं, संजय निरुपम कर सनसनीखेज आरोप