Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भेड़ वितरण घोटाला: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हैदराबाद में ED ने की कई स्थानों पर छापेमारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sheep distribution scam

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

हैदाराबाद , बुधवार, 30 जुलाई 2025 (14:28 IST)
Sheep Delivery Scam : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने करोड़ों रुपए के भेड़ पालन एवं वितरण घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच के तहत हैदराबाद के कई स्थानों पर बुधवार को छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की पिछली सरकार के दौरान यह कथित घोटाला हुआ था।
 
पीएमएलए के तहत तलाशी ली जा रही है : आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बीआरएस के पूर्व मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव के ओएसडी (विशेष कार्य अधिकारी) जी. कल्याण के अलावा घोटाले में शामिल लाभार्थियों और कथित बिचौलियों से जुड़े कम से कम 8 स्थानों पर मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत तलाशी ली जा रही है। राज्य पुलिस द्वारा इस घोटाले के संबंध में दर्ज की गई प्राथमिकी के बाद ईडी इस घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच कर रही है।ALSO READ: अनिल अंबानी से जुड़ी कंपनियों पर ED के छापे, 3000 करोड़ के लोन घोटाले में एक्शन
 
कैग की रिपोर्ट ने करोड़ों रुपए का नुकसान बताया : सूत्रों ने बताया कि ईडी ने पाया है कि प्राथमिकी में उक्त अपराध से केवल 2.1 करोड़ रुपए कमाए जाने की बात का जिक्र है लेकिन नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) की रिपोर्ट में इस घोटाले से राज्य सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान बताया गया है।
 
सूत्रों ने बताया कि मार्च-2021 को समाप्त अवधि के लिए कैग ऑडिट रिपोर्ट में भेड़ पालन विकास योजना (एसआरडीएस) के कार्यान्वयन में कई अनियमितताओं का खुलासा हुआ, जैसे लाभार्थियों के विवरणों का उचित रखरखाव न होना, परिवहन चालान और भुगतान से संबंधित चालानों का अनुचित रिकॉर्ड, नकली/यात्री वाहनों/गैर-परिवहन वाहनों के पंजीकरण नंबर वाले बिलों के आधार पर भुगतान, भेड़ इकाइयों को नकली 'टैग' आवंटित करना जैसी गड़बड़ियां शामिल हैं।ALSO READ: Robert Vadra पर ED का शिकंजा, कोर्ट में क्यों बताया मनी लॉन्ड्रिंग का अनूठा मामला
 
ईडी मृत/अस्तित्वहीन व्यक्तियों को आवंटित भेड़ इकाइयों से संबंधित आरोपों की भी जांच कर रही है। ईडी ने पाया कि कैग की ऑडिट रिपोर्ट केवल 7 जिलों (तेलंगाना के 33 में से) तक सीमित है जिसमें पता चला कि राज्य सरकार को अनुमानित 253.93 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। सूत्रों ने बताया कि तेलंगाना के सभी 33 जिलों के लिए आनुपातिक आधार पर 1,000 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान होने की आशंका है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राष्ट्रीय कागज़ दिवस विशेष: पर्यावरण का मित्र है कागज, दुश्‍मन नहीं