Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अभिनेता एजाज खान की मुश्किलें बढ़ीं, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ejaz Khan
, शनिवार, 20 जुलाई 2019 (21:13 IST)
मुंबई। सोशल मीडिया पर कथित सांप्रदायिक घृणा फैलाने वाले वीडियो अपलोड करने के मामले में यहां की एक अदालत ने अभिनेता एजाज खान को शनिवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
 
खान को मुंबई पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ ने 17 जुलाई को गिरफ्तार किया था और उनके खिलाफ भादंसं की धारा 153ए (धार्मिक आधार पर विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्य को बढ़ावा देने) के तहत मामला दर्ज किया था। अभिनेता ने 9 जुलाई को एक सोशल नेटवर्किंग साइट पर 2 वीडियो अपलोड किए थे।
 
पहला वीडियो झारखंड में हुई कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डालने की घटना से संबंधित था। इसमें खान ने एक खास समुदाय के लोगों से कथित तौर पर एकजुट होने और बदला लेने को कहा था। दूसरे वीडियो में खान एक कथित भड़काऊ वीडियो को लेकर 5 युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने पर पुलिस तंत्र का मजाक उड़ाते दिखे थे।
 
पुलिस ने खान को शुक्रवार को मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया था, जहां से उन्हें शनिवार तक की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था। शनिवार को खान को पुन: मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जिन्होंने अभिनेता को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अभिनेता के वकील ने कहा कि वे अब मजिस्ट्रेट के समक्ष जमानत याचिका दायर करेंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय नौसेना को मजबूती देगी यह नई एयर स्क्वाड्रन, 22 जुलाई को मिलेगा कमीशन