Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शिंदे का बड़ा बयान, पाकिस्तान केवल बालासाहेब ठाकरे से डरता था

हमें फॉलो करें शिंदे का बड़ा बयान, पाकिस्तान केवल बालासाहेब ठाकरे से डरता था
, मंगलवार, 24 जनवरी 2023 (07:29 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह एकमात्र ऐसे भारतीय नेता थे जिससे पाकिस्तान डरता था। उन्होंने कहा कि दिवंगत नेता हिंदुत्व के हिमायती थे, लेकिन उन्हें मुस्लिम समुदाय से कभी नफरत नहीं थी।
 
शिंदे ने दक्षिण मुंबई में महाराष्ट्र विधानसभा भवन के सेंट्रल हॉल में बाल ठाकरे की 97वीं जयंती के अवसर पर उनकी तैल चित्र के अनावरण किया। बाल ठाकरे के बेटे व पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके परिवार के सदस्य इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।
 
शिंदे ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे देश में एकमात्र ऐसे नेता थे जिनसे पाकिस्तान डरता था। वह हिंदुत्व के प्रबल समर्थक थे, लेकिन मुस्लिम समुदाय से कभी नफरत नहीं की। उनका एकमात्र विरोध उन लोगों के लिए था जो भारत में रहते हुए पाकिस्तान की प्रशंसा करते थे।
 
पूर्व मुख्यमंत्री और अब राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी एवं शिवसेना के एक धड़े के प्रमुख उद्धव ठाकरे का नाम लिए बिना मुख्यमंत्री ने कहा कि बाल ठाकरे ने सत्ता हासिल करने के लिए अपने मूल्यों से कभी समझौता नहीं किया।
 
विधान भवन परिसर में शिवसेना के संस्थापक के चित्र के अनावरण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि बालासाहेब का तैल चित्र लगाने का आपका कार्य अच्छा हो सकता है, लेकिन आपकी मंशा खराब है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PM मोदी ने परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर 21 द्वीपों का नामकरण किया, कहा- नेताजी को आजादी के बाद भुला देने का प्रयास हुआ