लखीमपुर खीरी। जिले के दुधवा बाघ अभयारण्य में पर्यटकों को घुमाने में इस्तेमाल किए जाने वाले एक हाथी ने अपने महावत को कुचलकर मार डाला।
अभयारण्य के उप निदेशक महावीर कौजलगी ने शुक्रवार को बताया कि रंजीत (37) नामक महावत गुरुवार रात बाड़े में बंधे हाथियों मोहन और सुंदर की देखभाल करने गया था।
इसी बीच मोहन अचानक भड़क गया और उसने रंजीत पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि हाथी ने रंजीत को रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
कौजलगी ने बताया कि हादसे के शिकार हुए महावत के परिजन को सहायता दिलाने की कार्यवाही शुरू की जाएगी। (भाषा)