हैदराबाद। आंध्रप्रदेश में शमशाबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में तकनीकी खराबी के कारण ब्रिटिश एयरवेज के विमान को शनिवार को आपात स्थित में उतारा गया।
हवाई अड्डे से लंदन के लिए उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद पायलट को विमान में तकनीकी खराबी का पता चल गया और वह उसे वापस लौटा लाया।
हवाई अड्डा अधिकारियों ने बताया कि विमान के सभी यात्री सुरक्षित हैं। अधिकारी इस समस्या को सुधारने के लिए प्रयास कर रहे हैं। (वार्ता)