चेन्नई। चेन्नई आ रहे मलेशिया एयरलाइन के एक विमान में तकनीकी खामी के आने के बाद इसे शनिवार देर रात आपात स्थिति में यहां हवाईअड्डे पर उतारा गया। विमान में 141 यात्री सवार थे।
हवाईअड्डे के अधिकारियों ने बताया कि कुआलालंपुर से आ रही उड़ान में चालक दल के पांच सदस्य थे। इसमें कैबिन दबाव से संबंधित कुछ खराबी आ गई और इसे आपात स्थिति में उतारा गया।
अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों की स्वास्थ्य संबंधी चिंता के मद्देनजर एक चिकित्सकीय टीम को अलर्ट रखा गया था, लेकिन इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई।
उन्होंने कहा कि इस वजह से कुआलालंपुर के लिए आज वापस जाने वाली उड़ान को रद्द कर दिया गया है और यात्रियों को एक होटल में ठहराया गया है। (भाषा)