Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमृतसर में पाकिस्तान की खाली नाव मिली

Advertiesment
हमें फॉलो करें Pakistani boat
अमृतसर , मंगलवार, 4 अक्टूबर 2016 (10:33 IST)
अमृतसर। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पंजाब के अमृतसर जिले में रावी नदी में बहकर आई एक खाली नाव पकड़ी है। यह नाव अमृतसर जिले के तोता पोस्ट इलाके में पकड़ी गई है। 
 
सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक के के शर्मा ने दिल्ली में कहा कि नाव में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है और प्राथमिक जांच में लगता है कि यह नाव बहकर भारत की ओर आ गई थी।
 
उल्लेखनीय है कि यह पाकिस्तानी नाव ऐसे समय पकड़ी गई है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण सीमा पर निगरानी कड़ी कर दी गई है।
 
सीमा सुरक्षा बल के पंजाब फंट्रियर के डीआईजी आर के कटारिया ने कहा कि पाकिस्तानी नाव अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रावी नदी में बहकर इस ओर आ गई थी। उन्होंने बताया कि यह नाव खाली थी और अपने लंगर के साथ इधर बहकर आ गई थी।
 
कटारिया ने कहा, कि इस प्रकार की घटनायें दुर्लभ नहीं है और नदी में जलस्तर बढ़ने और तेज प्रभाव के कारण पहले भी जानवर बहकर इधर की ओर आ जाते थे।
 
उल्लेखनीय है कि इससे पहले तटरक्षक बलों ने दो अक्टूबर को गुजरात तट के निकट भी एक पाकिस्तानी नौका को पकड़ा गया था। उस पर चालक दल के नौ लोग सवार थे। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शानदार ढंग से कर कानूनों का इस्तेमाल किया : ट्रंप