Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राजौरी जिले के थन्नामंडी में मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर, 2 सैनिक शहीद

हमें फॉलो करें राजौरी जिले के थन्नामंडी में मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर, 2 सैनिक शहीद

सुरेश एस डुग्गर

, गुरुवार, 19 अगस्त 2021 (16:15 IST)
जम्मू। एलओसी से सटे राजौरी जिले के थन्नामंडी इलाके में सेना को एक आतंकी को मार गिरो की खातिर अपने 2 जवानों की शहादत देनी पड़ी है। समाचार भिजवाए जाने तक 2 से 3 आतंकियों से मुठभेड़ जारी थी। इस बीच एलओसी के कई अन्य इलाकों में संदिग्ध देखे जाने के बाद कई इलाकों में तलाशी अभियान छेड़ा गया है। एक स्थान पर वीडीसी ने गोलियां भी बरसाई हैं।

 
थन्नामंडी सेक्टर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच सुबह से जारी मुठभेड़ में सेना ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। हालांकि इस आप्रेशन में सेना के जूनियर कमीशन आफिसर (जेसीओ) समेत 2 जवान भी शहीद हो गए। मुठभेड़ अभी भी जारी है और एलओसी से सटे इन जंगलों में 2 से 3 आतंकियों के देखे जाने की सूचना है। फिलहाल आतंकवादियों को घेरने का प्रयास किया जा रहा है।

 
लोगों की सूचना के बाद पुलिस व सेना द्वारा थन्नामंडी सेक्टर के करयोट कलास इलाके में चलाए गए सर्च आप्रेशन के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान सेना का एक जेसीओ व एक अन्य जवान घायल हो गए।
webdunia

आतंकवादियों की गोलीबारी का जवाब देने के साथ जवानों ने घायल दोनों जवानों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया परंतु दोनों ने इलाज के दौरान जख्मों का ताव न सहते हुए दम तोड़ दिया। अभी भी दोनों ओर से रुक-रुककर गोलीबारी का सिलसिला जारी है। दोपहर बाद सेना एक आतंकी को मार गिराने में सफल रही।

 
इससे पहले थानामंडी क्षेत्र में 6 अगस्त को 2 आतंकियों को मार गिराने में सफलता मिली थी। आतंकियों का एक समूह दक्षिण कश्मीर से राजौरी पहुंचा था। खुफिया इनपुट है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा आईईडी लगाकर जम्मू संभाग में हमले की योजना बना रहे हैं। जिसमें धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की साजिश है। सूत्रों का कहना है कि ड्रोन द्वारा आईईडी गिराए जाने की घटनाओं से पता चलता है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठन जम्मू में धार्मिक स्थलों के पास भीड़-भाड़ वाली जगहों पर विस्फोटक लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

 
इस बीच, पुंछ जिले में एलओसी से सटे कई गांवों में संदिग्ध देखे जाने के बाद बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सेना और पुलिस के जवानों ने पूरे इलाके को खंगालना शुरू कर दिया है। जिले के गांव कनौइयां के वीडीसी सदस्य सुमित कुमार ने बीती रात संदिग्धों को देखा। जिन्हें रोकने के लिए आवाज दी। इस दौरान संदिग्ध भागने की कोशिश करने लगे। इसके बाद सुमित कुमार ने संदिग्धों पर फायरिंग की और इसकी जानकारी पुलिस को दी। फायरिंग की आवाज सुनकर गांव के लोग भी एकत्र हो गए। 
 
सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसओजी के साथ अन्य सुरक्षाबलों के जवान गांव पहुंचे। उन्होंने लोगों से पूछताछ करने के बाद तलाशी अभियान चलाया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हुलिए के आधार पर जांच की जा रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

DTC बसों के रखखाव में भ्रष्टाचार, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने की CBI जांच की सिफारिश