Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अनंतनाग में मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेेर

Advertiesment
हमें फॉलो करें encounter in Anantnag
श्रीनगर , गुरुवार, 8 दिसंबर 2016 (12:07 IST)
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक मकान में छिपे आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गुरुवार को मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।
 
 
 
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अनंतनाग के हसनपुरा बिजबेहरा गांव में सुबह होते ही आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान फिर से शुरू हो गया।
 
सूत्रों ने बताया कि गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा और पुलिसकर्मियों ने संयुक्त रूप से कल रात तलाशी अभियान चलाया। जब सुरक्षाबल तलाशी के लिए गांव की घेराबंदी कर रहे थे तब आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलायी। बाद में अंधेरे के कारण अभियान रोकना पड़ा। आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए गांव से बाहर निकलने के सभी रास्ते बंद कर दिए गए।
 
स्थानीय लोगों ने बताया कि रात भर लगातार गोलियों की आवाज सुनी गई। सुबह होते ही सुरक्षाबलों ने फिर तलाशी अभियान शुरु कर दिया। जब सुरक्षाबल एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे तब वहां छिपे आतंकवादियों ने उनपर स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरु कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी शुरू कर दी।
 
सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ में अभी तक एक आतंकवादी मारा गया है। मकान के अंदर एक या दो और आतंकवादी छिपे हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर के मकान अंदर छिपे होने की आशंका 
 
है। उस पर दस लाख रुपए से ज्यादा का इनाम है। अंतिम सूचना मिलने तक मुठभेड़ जारी थी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पूर्व न्यायमूर्ति पीडी मुले का निधन