श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल में रविवार को चल रही भीषण मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो संदिग्ध आतंकवादी मारे गए और जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष ऑपरेशन समूह का एक कांस्टेबल शहीद हो गया। मुठभेड़ में एक अधिकारी समेत पांच जवान घायल हो गए।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शनिवार रात से जारी मुठभेड़ के बाद घटनास्थल के आस-पास तलाशी अभियान अभी भी जारी है क्योंकि इलाके में हिजबुल मुजाहिदीन का एक शीर्ष कमांडर समेत और भी आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है। हालांकि कुछ देर से मुठभेड़ स्थल से गोलीबारी की आवाज नहीं आ रही है।
मुठभेड़ में शहीद हुए कांस्टेबल की पहचान मंजूर अहमद के रूप में की गई है। इस दौरान एक मेजर समेत सुरक्षा बल के पांच जवान घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये हैं जिनका संबंध आतंकवादी संगठन एचएम से होने का संदेह है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक आज सुबह मुठभेड़ स्थल से भयंकर विस्फोट की आवाजें आ रही थीं। हालांकि वहां तैनात सुरक्षा बलों के जवान लोगों को घरों से बाहर आने की इजाजत नहीं दे रहे हैं। (वार्ता