श्रीनगर। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से घुसपैठ की कोशिश के दौरान नियंत्रण रेखा के निकट आतंकवादियों के एक समूह के साथ सेना की मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर हो गया जबकि एक जवान भी मारा गया है। मुठभेड़ अभी जारी है।
सेना के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को शुरू हुई मुठभेड़ में 5 सैनिक घायल हुए। बाद में एक घायल जवान की मौत हो गई। अभियान के दौरान एक आतंकवादी भी मारा गया।
यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई, जब घुसपैठियों ने कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में घुसपैठ का प्रयास किया और सेना के साथ उनका सामना हो गया। (भाषा)