श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार तड़के हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया। इसमें एक नागरिक के भी मारे जाने की खबर है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष ऑपरेशन समूह ने पुलवामा के पडगामपोरा में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया।
जब सुरक्षा बल गांव के एक खास इलाके की ओर बढ़े, जहां एक घर में आतंकवादी छिपे हुए थे तो आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
इस बीच स्थानीय लोग मुठभेड़ स्थल के पास सड़कों पर उतर आए और सुरक्षाबलों पर पथराव शुरू कर दिया। आतंकवादियों के खिलाफ अभियान को बाधित करने का प्रयास और पथराव कर रहे लोगों पर नियंत्रण पाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक इलाके में 2 से 3 आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है। (वार्ता)