श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर में मुठभेड़ में सोमवार से जारी मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर हो गए। आतंकियों के साथ पिछले 24 घंटे से ज्यादा समय से जारी मुठभेड़ में छह सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अंतिम सूचना मिलने तक अभियान जारी था। दो और आतंकवादी के मारे जाने के साथ ही अब तक मारे गए आतंकवादियों की संख्या बढ़कर चार हो गई है और छह सुरक्षाकर्मी घायल हुए है।
आतंकवादियों के खिलाफ अभियान को बाधित करने का प्रयास कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने आज गोलीबारी की और आंसू गैस के गोले छोड़े जिसमे चार लोग घायल हो गए।