Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चमत्कार, साल में 4 बार गर्भवती बन गईं कई महिला कर्मचारी!

हमें फॉलो करें चमत्कार, साल में 4 बार गर्भवती बन गईं कई महिला कर्मचारी!
, मंगलवार, 28 मई 2019 (12:35 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में प्रसूति घोटाला सामने आया है। निजी सेक्टर की दर्जनों महिलाओं ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के मातृत्व अवकाश और अन्य लाभ पाने के लिए साल में खुद को 4 बार गर्भवती दर्शा दिया।
 
इसका खुलासा ईएसआईसी की ऑडिट रिपोर्ट में हुआ। ईएसआईसी से जुड़ी निजी सेक्टर की दर्जनों महिला कर्मचारियों ने खुद को गर्भवती दर्शा कर एक साल में कम से कम चार बार बीमा और मातृत्व अवकाश के अन्य लाभ उठाए और कुछ मामलों में तो इससे भी अधिक।
 
फरीदाबाद के सेक्टर 16 में स्थित ईएसआईसी के क्षेत्रीय कार्यालय के ठेकेदारों और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जी मेडिकल रिपोर्ट्स में यह फर्जीवाड़ा किया गया। मातृत्व अवकाश के तहत महिलाओं को 26 सप्ताह की सवैतनिक छुट्टी मिलती है।
 
मामले का खुलासा होने के बाद दिल्ली में ईएसआईसी मुख्यालय का सर्तकता विभाग इस मामले की जांच कर रहा है। ईएसआईसी की सर्तकता टीम ने मामले से जुड़े पिछले 3 सालों के दस्तावेज मांगे हैं। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या मोदी की महाविजय कांग्रेस के अंत की शुरुआत है?