Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

घर में विस्फोट से पांच की मौत, 15 अन्य जख्मी

हमें फॉलो करें घर में विस्फोट से पांच की मौत, 15 अन्य जख्मी
, शुक्रवार, 23 मार्च 2018 (09:04 IST)
सांकेतिक चित्र
बिहारशरीफ। नालंदा जिले में सोहसराय के एक मोहल्ले में एक मकान में बीती रात विस्फोट होने से तीन बच्चे सहित पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि 15 अन्य जख्मी हो गए।
 
सोहसराय थाना अध्यक्ष शेर सिंह यादव ने बताया कि इस हादसे में मरने वालों में मोहम्मद सरफराज की छोटी बेटी सुमेरा, तनिक फातिमा, उनका बेटा सरताज, बहन शाइस्ता व एक अन्य व्यक्ति मुन्ना पंडित शामिल हैं। इस हादसे में मारे गए बच्चों की उम्र एक महीने से चार साल के बीच थी।
 
उन्होंने बताया कि इस हादसे में घायल हुए लोगों में पांच की स्थिति गंभीर है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया है जबकि बाकी अन्य का इलाज जिला सदर अस्पताल में जारी है।
 
थाना अध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि हादसे में घायल सरफराज अपने किराए के मकान में पटाखों का अवैध कारोबार किया करता था। इस हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी त्यागराजन और पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और बचाव एवं राहत कार्य शुरू करवाया।
 
इस हादसे में मरने वाले मुन्ना पंडित के परिजनों सहित अन्य स्थानीय लोगों ने पटाखे के अवैध कारोबार को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह विस्फोट सरफराज के घर में मौजूद पटाखों से हुआ या अन्य किसी शक्तिशाली विस्फोटक पदार्थ के कारण हुआ है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्रंप ने चीन को दंडित करने के लिए आयात पर लगाया 60 अरब डॉलर का शुल्क