Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मध्यप्रदेश के पेटलावद में विस्फोट, 89 की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें मध्यप्रदेश के पेटलावद में विस्फोट, 89 की मौत
झाबुआ (मप्र) , शनिवार, 12 सितम्बर 2015 (09:24 IST)
झाबुआ (मप्र)। मध्यप्रदेश में झाबुआ जिले के पेटलावद कस्बा स्थित एक इमारत में भारी मात्रा में रखे खनन विस्फोटकों में शनिवार को सुबह साढ़े आठ बजे हुए विस्फोट में कम से कम 89 लोगों की मौत हो गई और करीब 100 अन्य घायल हो गए।


अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट सुबह साढ़े आठ बजे हुआ, जिसमें कम से कम दो इमारतें पूरी तरह से ध्वस्त हो गईं और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। विकास खंड चिकित्सा अधिकारी उर्मिला चोयल ने बताया, विस्फोट में 89 लोग मारे गए हैं। 
 
राजेंद्र कसावा की इमारत में विस्फोट हुआ जिनके पास चट्टानी इलाकों में कुएं खोदने के लिए विस्फोटक सामग्री रखने का लाइसेंस है। कसावा ने जिलेटिन की छड़ों सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री आवासीय इमारत में रखी थी जिसमें दो दुकानें भी थीं। यह नया बस स्टैंड इलाके में सेतिया रेस्तरां के करीब स्थित है।
रेस्तरां पास होने के चलते काफी संख्या में दिहाड़ी मजदूर बैठे हुए थे तभी विस्फोट हो गया। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि रेस्तरां के अंदर काफी लोग थे जो इलाके में एक बड़ा भोजनालय है।
 
नरसिंह (42) नाम के एक घायल व्यक्ति ने बताया कि विस्फोट के बाद उसकी चपेट में आए बहुत से लोगों के शरीर के हिस्से इलाके में बिखरे पड़े थे। खासतौर पर दोपहिया वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए। विस्फोट के प्रभाव के चलते विस्फोटक सामग्री वाली दो मंजिला इमारत ढह गई जिसमें काफी संख्या में लोग फंस गए।
webdunia
प्रदेश के गृहमंत्री बाबूलाल गौर ने कहा कि हादसे की उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया गया है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख और घायलों को पचास-पचास हजार रुपए की मदद का ऐलान किया है।
 
मुख्य मेडिकल अधिकारी अरुण शर्मा ने बताया, हमने अब तक 60 शवों का शव परीक्षण किया है। शेष शव पोस्टमार्टम के लिए परिसर में पड़े हुए हैं।
webdunia
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रेस्तरां के आसपास बड़ी संख्या में दिहाड़ी मजदूर काम की तलाश में सुबह के समय बैठते हैं। इनके अलावा गुजरात जा रहे कुछ लोग भी होटल के पास चाय और नाश्ते के लिए खड़े थे। उनमें से ज्यादातर लोग मारे गए या घायल हो गए। 
 
झाबुआ जिला अस्पताल में बलराम नाम के एक घायल मजदूर ने बताया कि शुरू में उन्होंने एक मकान से पटाखों की आवाज सुनी जिसके भूतल पर दो दुकानें भी थीं। बाद में जब कुछ लोगों ने शटर खोला तो एक जबरदस्त विस्फोट हुआ जिसके चलते लोग बचने के लिए भागने लगे। इससे पहले पुलिस ने बताया था कि रेस्तरां में रखे रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में लगभग 100 लोग घायल हुए हैं। गंभीर रूप से कुछ घायलों का रतलाम और इंदौर के अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।
 
मुख्यमंत्री ने बताया, मैं अधिकारियों के लगातार संपर्क में हूं। घटना दुखद है और जिसने मुझे हिलाकर रख दिया है। विस्फोट के कारणों की जांच की जाएगी।
 
पुलिस अधीक्षक जीजी पांडे सहित झाबुआ से वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा राज्य आदिवासी कल्याण मंत्री अंतर सिंह आर्य भी मौके पर पहुंच गए।
 
बचाव कार्य में मदद के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम भी रवाना की गई है। एनडीआरएफ के महानिदेशक ओपी सिंह ने दिल्ली में बताया कि गुजरात के वड़ोदरा से उपकरणों से लैस एक टीम घटना स्थल पर भेजी गई है। यह टीम स्थानीय प्रशासन को राहत कार्य में मदद करेगी।
 
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जाहिर की है। उन्होंने कहा, मुझे अभी-अभी सूचना मिली है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मौके पर जा रहे हैं। मेरी संवेदना पीड़ित परिवारों के साथ है। यह एक बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi