Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सूरत में फर्जी BEMS डिग्री गिरोह का भंडाफोड़, 10 चिकित्सकों समेत 13 गिरफ्तार

हमें फॉलो करें सूरत में फर्जी BEMS डिग्री गिरोह का भंडाफोड़, 10 चिकित्सकों समेत 13 गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सूरत , गुरुवार, 5 दिसंबर 2024 (23:48 IST)
Fake BEMS degree case : गुजरात के सूरत में फर्जी 'बैचलर ऑफ इलेक्ट्रो-होम्योपैथी मेडिसिन एंड सर्जरी' (BEMS) डिग्री गिरोह का भंडाफोड़ होने के बाद 10 फर्जी चिकित्सकों समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के क्लीनिकों से एलोपैथिक और होम्योपैथिक दवाइयां, इंजेक्शन, सिरप की बोतलें और प्रमाण पत्र बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला कि गुजराती और रावत 'बोर्ड ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिसिन, अहमदाबाद' की आड़ में गिरोह चला रहे थे। आरोपियों में से तीन 70,000 रुपए में फर्जी बीईएमएस डिग्रियां बेच रहे थे। 
पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों के क्लीनिकों से एलोपैथिक और होम्योपैथिक दवाइयां, इंजेक्शन, सिरप की बोतलें और प्रमाण पत्र बरामद किए गए हैं।
पुलिस की ओर से कहा गया है, आरोपियों में से तीन 70,000 रुपए में फर्जी बीईएमएस डिग्रियां बेच रहे थे। उनकी पहचान सूरत के निवासी रसेश गुजराती, अहमदाबाद के रहने वाले बीके रावत और उनके सहयोगी इरफान सैयद के रूप में हुई है। हमारी प्रारंभिक जांच में पता चला कि गुजराती और रावत 'बोर्ड ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिसिन, अहमदाबाद' की आड़ में गिरोह चला रहे थे।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

असम में 4 घुसपैठिए पकड़े गए, वापस बांग्लादेश भेजा गया : हिमंत विश्व शर्मा