Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उप्र का सहकारिता मंत्री बताकर गोवा में 10 दिन से कर रहा था मौज, पुलिस ने किया गिरफ्तार

हमें फॉलो करें उप्र का सहकारिता मंत्री बताकर गोवा में 10 दिन से कर रहा था मौज, पुलिस ने किया गिरफ्तार
, गुरुवार, 9 जनवरी 2020 (12:46 IST)
पणजी। गोवा पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी दस्तावेज पेश करके खुद को उत्तरप्रदेश का मंत्री बताते हुए पिछले 10 दिनों से अधिक समय से एक सरकारी अतिथिघर में रह रहा था। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। गोवा अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि आरोपी के साथ उसके 4 सहयोगी भी रह रहे थे।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पुलिस को आरोपी सुनील सिंह के बारे में बताया जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई। मंगलवार को गिरफ्तार होने से पहले सिंह 12 दिन तक यहां अतिथिगृह में रुका था। यहां तक कि उसने मुख्यमंत्री से मिलने के लिए समय भी मांगा था। आरोपी ने खुद को उत्तरप्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री बताया था और इसलिए उसकी सुरक्षा में गोवा पुलिस को लगाया गया था।
 
इसके बाद जब आरोपी की गतिविधि संदिग्ध लगी तो इस बारे में सावंत ने गोवा पुलिस को जानकारी दी। सावंत ने बताया कि मैंने अपराध शाखा से व्यक्ति को गिरफ्तार करने को कहा था। आरोपी ने खुद को उत्तरप्रदेश का मंत्री बताते हुए फर्जी पत्र और ई-मेल पेश किया था।
 
आरोपी ने गोवा के सहकारिता मंत्री गोविंद गावडे से पिछले सप्ताह मुलाकात भी कर ली थी और कई मामलों पर उनके साथ चर्चा भी की थी। इस बारे में गावडे ने कहा कि मुझे यह बताया गया कि वह राज्य में अतिथि है और उत्तरप्रदेश का मंत्री है। मैं ज्यादा समय तक उससे नहीं मिला। वह 10 मिनट तक मेरे साथ था।
 
गावडे ने कहा कि उन्हें व्यक्ति संदिग्ध लगा था और गोवा की अपराध शाखा इस मामले में उत्तरप्रदेश के अपने समकक्षों से सहयोग लेगी। आरोपी इस दौरान राज्य में एक स्कूल में मुख्य अतिथि भी रहा और इस कार्यक्रम में भाजपा के नेता और पूर्व सहकारिता मंत्री भी मौजूद थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूक्रेन विमान हादसे की जांच में मदद को तैयार : आईसीएओ