Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Tuesday, 1 April 2025
webdunia

फर्जी पत्रकार पर महिला से रेप का आरोप, अश्लील फोटो वायरल करने की दे रहा था धमकी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Fake journalist
, सोमवार, 13 दिसंबर 2021 (23:27 IST)
जयपुर। जयपुर के शिप्रा पथ थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक फर्जी पत्रकार को एक महिला से बलात्कार करने और उसके 2 सहयोगियों को महिला से जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) हरेन्द्र महावर ने सोमवार को बताया कि पीड़िता की ओर से शनिवार को दर्ज शिकायत के अनुसार मुख्य आरोपी संदीप अग्रवाल ने उससे बलात्कार किया और उसकी अश्लील फोटो लेकर अपने दो सहयोगियों के जरिए डरा-धमकाकर उससे जबरन वसूली करने की कोशिश की तथा उसे वेश्यावृत्ति के मामले में फंसाने की धमकी दी।

उन्होंने बताया कि मामले में दो अन्य आरोपियों सुरेश सैनी और सुभाष कुमार सेन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। महावर ने बताया कि आरोपियों ने पीड़ित महिला से एक लाख रुपए जबरन वसूलने की कोशिश की। आरोपियों ने पैसा नहीं देने पर उसकी आपत्तिजनक तस्वीरों को वायरल करने और वेश्यावृत्ति के मामले में फंसाने की धमकी दी थी।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अलीबाबा की पूर्व कर्मी ने दी चेतावनी, सार्वजनिक मंच पर जाने से पीड़ितों को होगा 'नुकसान'