Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दो हजार के नकली नोट समेत 3 गिरफ्तार

हमें फॉलो करें दो हजार के नकली नोट समेत 3 गिरफ्तार
मोहाली , गुरुवार, 1 दिसंबर 2016 (09:58 IST)
मोहाली। पंजाब के मोहाली से एमबीए की एक छात्रा और उसका चचेरा भाई उन तीन व्यक्तियों में शामिल हैं जिन्हें 2000 रुपए के 42 लाख रुपए मूल्य के नकली नोटों के साथ बुधवार को  गिरफ्तार किया गया है।
 
मोहाली के पुलिस अधीक्षक परमिंदर सिंह भंडाला ने संवाददाताओं को बताया कि कपूरथला की विशाखा शर्मा मणिपुर से एमबीए कर रही है। जबकि जिराकपुर में धकोली का रहने वाला उसका चचेरा भाई अभिनव शर्मा और लुधियाना का प्रॉपर्टी डीलर दोस्त सुमन नागपाल को एक कार से पकड़ा गया है जिस पर अवैध लाल बत्ती लगी थी। उनके दो साथी अब भी फरार हैं।
 
पुलिस ने कहा कि नोटबंदी के बाद आरोपियों ने 2000 रुपए के नकली नोट छापना शुरू कर दिया था। पुलिस के मुताबिक, बरामद किए गए नकली नोट बेहतरीन गुणवत्ता के हैं और असली 2,000 रुपए के नोट से काफी मिलते जुलते हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोहरे का कहर, हवाई यातायात पर बुरा असर