Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

12 जून को IMA की POP में शामिल नहीं हो सकेंगे जेंटलमैन कैडेटों के परिजन

हमें फॉलो करें 12 जून को IMA की POP में शामिल नहीं हो सकेंगे जेंटलमैन कैडेटों के परिजन

निष्ठा पांडे

, रविवार, 30 मई 2021 (13:43 IST)
देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी की आगामी 12 जून को प्रस्तावित पासिंग आउट परेड में इस बार भी कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण को देखते हुए कई तरह की पाबंदियां लगाई जाएंगी। पास आउट हो रहे जेंटलमैन कैडेटों के परिजन पीओपी में शामिल नहीं हो सकेंगे। वहीं, सेना के भी चुनिंदा उच्चाधिकारी परेड में शिरकत करने के लिए अकादमी पहुंचेंगे।

पीओपी को लेकर आजकल भारतीय सैन्य अकादमी में तैयारियां चल रही हैं। पीओपी से पहले ग्रेजुएशन सेरेमनी, अवॉर्ड सेरेमनी व फुल ड्रेस रिहर्सल परेड भी होगी। कोरोना काल में यह दूसरा अवसर है जब पास आउट हो रहे कैडेटों के स्वजन पीओपी में शामिल नहीं हो सकेंगे। इससे पहले पिछले वर्ष जून में हुई पासिंग आउट परेड में भी स्वजन शामिल नहीं हुए थे।

अकादमी के सैन्य अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों ने पास आउट हो रहे कैडेटों के कंधों पर सितारे चढ़ाए थे। हालांकि इसके बाद दिसंबर 2020 में कोरोना संक्रमण कम होने से स्वजन को पीओपी में शामिल होने दिया गया था।

लेकिन इस बार देश-प्रदेश में जिस तरह संक्रमण की दूसरी लहर अपना कहर बरपा रही है, उसको मद्देनजर रखते हुए पासिंग आउट परेड के दौरान बेहद सावधानी बरती जाएगी, जिससे कोरोनावायरस संक्रमण अकादमी में न फैले।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या कोरोना वैक्सीन लगवा चुके लोग अब भी फैला सकते हैं संक्रमण?