Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मशहूर मॉडल और शेफ जगी जॉन की मौत, किचन में मिली लाश

Advertiesment
हमें फॉलो करें Jagee John
, मंगलवार, 24 दिसंबर 2019 (21:33 IST)
तिरुवनंतपुरम। मशहूर शेफ, टीवी प्रस्तोता और मॉडल जगी जॉन (38) मंगलवार को कुरावणकोणम स्थित अपने घर में मृत पाई गईं।

योग और खाना पकाने संबंधी कई मशहूर वीडियो बनाने वाली जॉन का शव सोमवार को उनके रसोईघर में पाया गया। जगी घर में अपनी मां के साथ रहती थीं।
 
पुलिस ने कहा कि जॉन के सिर के पीछे चोट का निशान था जो मौत का कारण हो सकता है। शव परीक्षण मंगलवार को होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। शव को अंतिम संस्कार के लिए कोतराक्कारा ले जाया गया। 
 
कहा जा रहा है कि जगी का शव उनके पड़ोसी ने देखा था। जगी के पार्टनर ने पड़ोसी को जगी को देखने के लिए कहा था, क्योंकि वो लंबे समय से उनका फोन नहीं उठा रही थीं। इसके बाद पड़ोसी ने ही इस मामले की जानकारी पुलिस को दी थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

2019 में बुरा रहा उद्योग जगत का हाल, राहुल बजाज ने उठाई आवाज