Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

UP में बाढ़ में डूब रहे बच्चे को बचाने में पिता की गई जान

हमें फॉलो करें UP में बाढ़ में डूब रहे बच्चे को बचाने में पिता की गई जान
, बुधवार, 19 अगस्त 2020 (16:03 IST)
बाराबंकी (उत्तरप्रदेश)। बाराबंकी जिले में सरयू नदी में आई बाढ़ के पानी में डूबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई।पीएसी के जवान मोटरबोट लेकर पहुंचे जिसके बाद शव को बाहर निकाला गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र में मंगलवार को सुंदरनगर हेतमापुर तटबंध के निकट बाढ़ के पानी में डूब रहे अंगद (12) को बचाने के चक्कर में उसके पिता श्याम बिहारी (55) ने छलांग लगा दी। अंगद को उसने गहरे पानी से निकालकर ऊपर की तरफ फेंक दिया लेकिन स्वयं को डूबने से नहीं बचा सका।

एसडीएम रामनगर जितेंद्र कटियार ने बताया कि पीएसी के जवान मोटरबोट लेकर पहुंचे जिसके बाद शव को बाहर निकाला गया। उन्होंने कहा कि चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी मृतक के आश्रितों को दी जाएगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सुशांत सिंह राजपूत मामले में जांच CBI करेगी