Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पिता ने 18 माह की बच्ची को नहर में फेंका, कांवड़िये ने बचाई जान

हमें फॉलो करें पिता ने 18 माह की बच्ची को नहर में फेंका, कांवड़िये ने बचाई जान
, मंगलवार, 18 जुलाई 2023 (10:51 IST)
Haryana News : हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक व्यक्ति को 18 महीने की अपनी बच्ची को नहर में फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। हालांकि एक 'कांवड़िये' बच्ची को ने बचा लिया। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
पुलिस ने बताया कि पेहवा के निवासी बलकार सिंह ने 12 जुलाई को ज्योतिसार के पास अपनी बेटी को नहर में फेंक दिया था। पुलिस के अनुसार, बलकार सिंह के साथ-साथ उसके भाई कुलदीप सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया।
 
कांवडिये ने देखा कि नरवाना शाखा नहर के सरस्वती फीडर में कोई बच्चे को गिराकर भाग रहा है। उसने नहर में कूदकर बच्चे को बचा लिया। इसके बाद उसने राउगढ़ गांव के 'कांवड़िये केंद्र' के प्रभारी को बच्ची को सौंप दिया, जहां से बच्ची को ज्योतिसार में पुलिस के पास पहुंचा दिया गया।
 
ज्योतिसार चौकी प्रभारी महिंदर सिंह ने सोमवार को बताया कि बलकार सिंह की दूसरी पत्नी से दो बेटियां थीं और सिंह दोनों को फेंक देना चाहता था।
 
आरोपी ने अपनी छोटी बेटी को नहर में फेंकने के बाद अपनी पत्नी को फोन किया, जो लुधियाना गई थी और उसे बताया कि उसने क्या किया है। उसने पत्नी से लोगों को यह बताने के लिए कहा कि उन्होंने अपनी बेटी को किसी को गोद दे दिया है।
 
पुलिस ने कहा कि आरोपी दोनों बेटियों को फेंकना चाहता था लेकिन बड़ी बेटी ने रोना शुरू कर दिया और सिंह भाग गया। पत्नी ने वापस आकर अपने ससुर और अन्य रिश्तेदारों को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाकाल सवारी के दौरान मुस्लिम युवकों ने छत की गैलरी से थूका, 3 गिरफ्तार