Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंफोसिस में कार्यरत महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हत्या, सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Female worker murdered in office
पुणे , सोमवार, 30 जनवरी 2017 (08:22 IST)
पुणे। इंफोसिस में कार्यरत 23 वर्षीय एक महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हत्या के सिलसिले में 26 वर्षीय एक सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया गया है। महिला यहां हिंजवाड़ी स्थित राजीव गांधी इंफोटेक पार्क में कंपनी के सम्मेलन कक्ष में रविवार रात मृत पाई गई थी। 
हिंजवाड़ी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अरुण वाइकर ने कहा कि कंपनी परिसर के सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर असम के रहने वाले सुरक्षा गार्ड को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है। वह घटना के बाद फरार हो गया था। उन्होंने बताया कि संदिग्ध की पहचान भाभेन सैकिया के रूप में की गई है, जो इंफोसिस इकाई में एक गार्ड के रूप में तैनात था। गिरफ्तार करने के बाद उसे पुणे लाया जा रहा है।
 
केरल की रहने वाली ओपी रासिला इंफोसिस में सिस्टम इंजीनियर के रूप में काम कर रही थीं। उनकी हत्या कम्प्यूटर के तार से कथित तौर पर गला घोंटकर की गई और उनके चेहरे पर चोट के निशान पाए गए। 
 
पुलिस के अनुसार घटना शाम करीब 5 बजे के आसपास की है लेकिन पुलिस को इसकी सूचना रविवार रात करीब 8 बजे मिली। एसीपी वैशाली जाधव माने ने रविवार रात बताया कि महिला इंफोसिस बिल्डिंग की नौवीं मंजिल पर सम्मेलन कक्ष में काम कर रही थी जबकि उनकी टीम के 2 सदस्य बेंगलुरु से ऑनलाइन थे।

अधिकारी ने कहा कि उनके मैनेजर उन्हें फोन करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही थी। इसके बाद प्रबंधक ने एक सुरक्षा गार्ड से जाकर उनका पता लगाने के लिए कहा और जब सुरक्षा गार्ड उन्हें देखने पहुंचा, तब वे सम्मेलन कक्ष में अचेत अवस्था में फर्श पर पड़ी मिलीं। पुलिस ने बताया कि धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है तथा पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया चल रही है। 
 
इस बीच इंफोसिस ने यहां एक बयान में कहा कि हम इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना और अपनी एक सहयोगी को खो देने पर दुखी और स्तब्ध हैं। हमारी संवेदनाएं कर्मचारी के परिवार और दोस्तों के साथ हैं। हम जांच में पुलिस का सहयोग करने और कर्मचारी के परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान करने पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। (भाषा)  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस्लामिक स्टेट के खिलाफ 30 दिन में ट्रंप की सेना होगी तैयार