Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

FIITJEE सेंटर बंद होने से छात्रों में हड़कंप, नोएडा में मालिक समेत 12 पर FIR

Advertiesment
हमें फॉलो करें FIITJEE

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 25 जनवरी 2025 (11:12 IST)
FIITJEE  news in hindi : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले कोचिंग संस्थान Fitjee सेंटर बंद होने से छात्रों में हड़कंप मच गया। नोएडा पुलिस ने इस मामले में फिटजी के मालिक सहित 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
 
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि अभिभावकों की शिकायत पर नोएडा के सेक्टर-58 और ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाने में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं जिसमें फिटजी के मालिक डीके गोयल, मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) राजीव बब्बर, मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) मनीष आनंद, ग्रेटर नोएडा शाखा के प्रमुख रमेश बटलेश समेत 12 लोगों को नामजद किया गया।
 
पुलिस उपायुक्त (नोएडा) रामबदन सिंह ने कहा कि अभिभावकों की शिकायत के आधार पर आपराधिक साजिश और विश्वासघात के आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है।
 
पुलिस प्रवक्ता ने ग्रेटर नोएडा के निवासी सतसंग कुमार की शिकायत के हवाले से बताया कि नोएडा के सेक्टर-62 स्थित संस्थान का सेंटर मंगलवार तक खुला था और उस दिन एक घंटे पहले छुट्टी कर दी गई जिसके बाद पता चला कि सेंटर पूरी तरह बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि दावा है कि इस सेंटर में दो हजार से अधिक छात्र पढ़ते थे।
 
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमेगा-दो के निवासी मनोज कुमार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में भी इसी तरह के आरोप लगाए गए हैं।
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कौन है तहव्वुर राणा, क्या है उसका 2008 के मुंबई हमले से कनेक्शन?