Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फिल्म निर्माता ने की आत्महत्या

Advertiesment
हमें फॉलो करें फिल्म निर्माता ने की आत्महत्या
चेन्नई , बुधवार, 22 नवंबर 2017 (17:12 IST)
चेन्नई। लोकप्रिय अभिनेता-निर्देशक शशिकुमार के चचरे भाई और सह-निर्माता बी. अशोक कुमार ने फिल्म फाइनेंसर अंबू  चेजियान की कथित सूदखोरी से हो रही प्रताड़ना से तंग आकर मंगलवार देर रात पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।
 
फिल्म निर्देशक अमीर ने बताया कि कुमार कल चेन्नई के वलसरवक्कम स्थित अपने आवास पर पंखे से लटकते पाए गए। कुमार ने अपने सुसाइड नोट में फिल्म फाइनेंसर अंबू चेजियान पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया। वह ऋण की अधिक ब्याज दरों से परेशान थे।
 
कुमार ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि वह पिछले सात वर्षों से फाइनेंसर का ऋण अदा कर रहे हैं। फाइनेंसर उन्हें लगातार प्रताड़ित और अपमानित कर रहा था जो उनसे सहन नहीं हो पा रहा था। फाइनेंसर उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी देता था।
 
उनकी आत्महत्या की खबर से तमिल फिल्म उद्योग में शोक की लहर है। शशिकुमार के साथ निर्देशक बाला, समुद्रकनी, कारु पजनिप्पन और आमिर ने फाइनेंसर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। (वार्ता)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जेपी समूह को 275 करोड़ जमा कराने का आदेश