Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन के खिलाफ एफआईआर, जानिए क्या है मामला...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Raveena Tondon
मुजफ्फरपुर , रविवार, 4 नवंबर 2018 (08:43 IST)
मुजफ्फरपुर। यहां की एक अदालत ने सड़क यातायात में व्यवधान उत्पन्न करने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन और दो अन्य के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज करने के पुलिस को शनिवार को निर्देश दिए।
 
वकील सुधीर कुमार ओझा ने एक शिकायत दर्ज कराकर इन लोगों पर गत 12 अक्टूबर को शहर की यात्रा के दौरान सड़क यातायात को बाधित करने का आरोप लगाया था। 
 
इस शिकायत के बाद अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दीपक कुमार ने मुजफ्फरपुर में काजी मोहम्मदपुर पुलिस थाने को अभिनेत्री और दो अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए।
 
ओझा ने कहा था कि रवीना टंडन ने प्रणव कुमार और उमेश सिंह के एक होटल का उद्घाटन 12 अक्टूबर को किया था। अपनी शिकायत में ओझा ने आरोप लगाया कि टंडन के इस कार्यक्रम के कारण वह काफी देर तक यातायात जाम में फंसे रहे।
 
उन्होंने अदालत से दंड़ प्रक्रिया संहिता की धारा 156 (3) के तहत उनकी शिकायत पर संज्ञान लेने और इन तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का पुलिस को निर्देश देने का अनुरोध किया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

थरूर ने फिर साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा- सफेद घोड़े पर हाथ में तलवार लेकर बैठा हीरो