Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ प्रकरण

Advertiesment
हमें फॉलो करें Swami Prasad Morya
लखनऊ , गुरुवार, 11 अगस्त 2016 (14:30 IST)
लखनऊ। हाल ही में बसपा से भाजपा में आए स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में रिपोर्ट दर्ज हो गई है।
 
भाजपा में शामिल होने के बाद बुधवार को यहां पहली बार आए मौर्य ने बगैर अनुमति के लंबा जुलूस निकाला था। प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए भाजपा नेता और उनके 500 साथियों के खिलाफ हजरतगंज थाने में प्रशासन ने रात में रिपोर्ट दर्ज करा दी। 
 
उत्तरप्रदेश विधानसभा में नेता विरोधी दल और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के महासचिव रहे मौर्य गत 8 अगस्त को दिल्ली में भाजपा में शामिल हो गए थे। 
 
गौरतलब है कि इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री और अपना दल नेता अनुप्रिया पटेल के खिलाफ भी इसी आरोप में मुकदमा दर्ज हो चुका है। भाजपा नेताओं के खिलाफ 22 जुलाई को हजरतगंज और कैसरबाग में तथा बसपा नेताओं के खिलाफ 21 इसी आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया था। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्रंप ने ओबामा को बताया आईएसआईएस का संस्थापक