Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अयोध्या रेलवे स्टेशन पर लगी भीषण आग, रेल यातायात बाधित

Advertiesment
हमें फॉलो करें अयोध्या रेलवे स्टेशन पर लगी भीषण आग, रेल यातायात बाधित
, सोमवार, 23 जुलाई 2018 (17:04 IST)
सांकेतिक फोटो अयोध्या। उत्तरप्रदेश के अयोध्या रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर सोमवार की सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने से रेलगाड़ियों का आवागमन 2 घंटे तक बाधित रहा।


रेलवे पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि प्लेटफॉर्म पर स्थित बुक स्टॉल और जनरल स्टोर के पास हुए शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग से बुक स्टॉल और जनरल स्टोर जलकर राख हो गए। स्टेशन पर खड़ी मनकापुर पैसेंजर ट्रेन को रवाना कर दिया गया। इस बीच प्लेटफॉर्म को पूरी तरह खाली कराया गया।

हादसे की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। किसी प्रकार जनहानि की कोई सूचना नहीं है। इस घटना में स्टेशन परिसर की सुरक्षा में लगे कुछ सीसीटीवी कैमरे भी जलकर राख हो गए हैं। ट्रेनों का संचालन फिलहाल सामान्य कर दिया गया है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोना 80 रुपए टूटा, चांदी 65 रुपए मजबूत