Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Rajasthan : हीटर से लगी आग से पिता-पुत्री की मौत, पत्नी घायल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Fire broke out from the heater in the room
, शनिवार, 23 दिसंबर 2023 (14:46 IST)
जयपुर। राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले में एक मकान के कमरे में हीटर से लगी आग के कारण एक व्यक्ति और उसकी 3 महीने की बेटी की आग में जिंदा झुलसकर मौत हो गई और घटना में उसकी पत्नी घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
 
पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार रात शेखपुर थाना क्षेत्र की है। उन्होंने बताया कि हीटर से रजाई में आग लग गई और दीपक यादव और उनकी 3 माह की बेटी निशिका जिंदा झुलसकर मारे गए। हादसे में दीपक की पत्नी संजू भी झुलस गई।
 
उन्होंने बताया कि कमरे से चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी उन्हें बचाने के लिए दौड़े और आग बुझाने का प्रयास किया। पीड़ितों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां दीपक और निशिका को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि संजू का गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज जारी है। दीपक चालक का काम करता था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पत्नी के साथ नाचने से इंकार करने पर दोस्त ने ली दोस्त की जान!