Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एयर कूलर निर्माण इकाई में आग, छह की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Fire
हैदराबाद , बुधवार, 22 फ़रवरी 2017 (10:07 IST)
हैदराबाद। अट्टापुर इलाके में बुधवार को लघु उद्योग की एक इकाई में भीषण आग लग जाने पर छह कर्मचारियों की झुलसने से मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी है।
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि तड़के पांच बजे पुलिस के एक दल ने इकाई से धुंआ निकलते देखा। तेजी से फैलती आग को देखकर उन्होंने जल्दी ही दमकल विभाग के अधिकारियों को सूचित किया।
 
शमशाबाद जोन की पुलिस उपायुक्त पी वी पद्मजा ने कहा, 'चार दमकल ईंजनों की मदद से आग बुझाई जा चुकी है। छह शव बाहर निकाले गए हैं और पोस्टमार्टम के लिए सरकारी ओस्मानिया जनरल अस्पताल भेजे गए हैं।' अधिकारी ने कहा कि सभी मृतक छत्तीसगढ़ और बिहार से हैं। यह इकाई एयर कूलर और बैटरी से चलने वाले वाहन बनाती है और इसके आसपास का इलाका रिहायशी है।
 
डीसीपी ने कहा कि आम तौर पर इकाई में चार कर्मचारी मौजूद रहते हैं लेकिन कल दो और लोग आ गए थे। उन्होंने कहा कि इकाई के मालिक को हिरासत में लिया गया है। प्राथमिक जांच के अनुसार, मालिक ने जरूरी न्यूनतम बचाव उपाय नहीं किए हुए थे। (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुम हुआ मोबाइल, बेटे के दोस्तों को मिली यह खौफनाक सजा...