नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के बवाना औद्योगिक इलाके में शनिवार को लगी भीषण आग के सिलसिले में पुलिस ने पटाखा फैक्ट्री के मालिक मनोज जैन को गिरफ्तार कर लिया है।
रोहिणी जिले के पुलिस उपायुक्त रजनीश गुप्ता ने बताया कि फैक्ट्री मालिक मनोज जैन को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। इस फैक्ट्री के मालिक मनोज जैन और ललित गोयल हैं। ललित गोयल मनोज का करीबी दोस्त और पड़ोसी भी है लेकिन मनोज का दावा है कि वह अकेला ही इस फैक्ट्री का मालिक है।
उन्होंने बताया कि आग में झुलसे एक व्यक्ति ने बताया कि फैक्ट्री में पैकिंग का काम चल रहा था। तभी बाहर से किसी ने पटाखा जलाकर अंदर फेंक दिया। पुलिस हालांकि अभी यह जांच कर रही है कि फैक्ट्री में पटाखे बनाने का लाइसेंस है या नहीं।
उन्होंने बताया कि मनोज जैन ने एक जनवरी को यह फैक्ट्री किराए पर ली थी और उसने यह भी बताया कि होली और किसी विशेष कार्यक्रम में आपूर्ति के लिए पटाखों की पैकिंग की जा रही थी। घटना स्थल से मिली सामग्री में भी इसकी पुष्टि हुई है।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पांच शवों की पहचान कर ली गई है और अन्य की पहचान के लिए कोशिश की जा रही है।
उधर, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देर रात घटना स्थल का दौरा किया और मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख और घायलों को एक-एक लाख रुपए सहायता राशि के तौर पर देने की घोषणा की।
गौरतलब है कि शनिवार शाम बवाना औद्योगिक इलाके के सेक्टर पांच की एक पटाखा फैक्ट्री के बेसमेंट और पहली मंजिल पर लगी भीषण आग में 17 लोगों की मौत हो गई थी।