वडोदरा। अमरेली जिले के सारासिया जंगल में शनिवार शाम आग लगने के बाद करीब 20 शेरों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया।
उप वनसंरक्षक टी कुरूपासामी ने बताया, 'आग शनिवार शाम लगभग सात बजे लगी। जिलाधिकारी ने दमकलकर्मियों को भेजा और एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। हमारे दलों ने शेरों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।'
अधिकारी ने बताया कि आग दो किमी के इलाके में फैली थी जहां वन्यजीव अच्छी खासी संख्या में मौजूद हैं। आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चला है। डीएफओ ने बताया कि आग लगने का पता सबसे पहले वन विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारियों को चला जो वन क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे।
उन्होंने बताया, 'फिर इन अधिकारियों ने आग प्रभावित इलाकों से कम से कम 20 शेरों को वहां से तत्काल हटाने की व्यवस्था की।' वर्ष 2015 की गणना के मुताबिक गुजरात के जूनागढ़, अमरेली और भावनगर जिलों में कुल 523 शेर हैं। (भाषा)