जयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले में बांकी वन क्षेत्र में आग लग गई है जिसे बुझाने के लिए सेना के हेलीकॉप्टर को लगाया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि उदयपुर शहर से सटे बांकी के जंगलों में यह आग बुधवार को लगी जो गुरुवार रात तक 3 से 4 स्थानों पर फैल गई।
मुख्य वन संरक्षक आर के सिंह ने कहा कि आग करीब 50 हेक्टेयर वन क्षेत्र में फैल गई थी। उन्होंने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए सेना के हेलीकॉप्टर को लगाया गया जिसने छह फेरे लगाकर पानी का छिड़काव किया।
सिंह ने कहा कि हालांकि, हेलीकॉप्टर द्वारा पानी के छिड़काव के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। विभाग इलाके पर निगरानी रख रहा है ताकि घटना दोबारा न हो।
उल्लेखनीय है कि पूरा राजस्थान इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है, जहां रात का तापमान भी 31.1 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा रहा है। राज्य के कई स्थानों पर दिन का तापमान 46 डिग्री से अधिक बना हुआ है जिसके आने वाले दिनों में और बढ़ने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है।