Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पटना के भीड़भाड़ वाले इलाके में पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी, 4 लोग हिरासत में लिए गए

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अवकाश कुमार ने बताया कि 4 हमलावरों को पकड़ लिया गया है जबकि फरार हुए कुछ अन्य व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।

Advertiesment
हमें फॉलो करें पटना के भीड़भाड़ वाले इलाके में पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी, 4 लोग हिरासत में लिए गए

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

पटना , मंगलवार, 18 फ़रवरी 2025 (21:25 IST)
Firing on policemen in Patna: पटना शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में मंगलवार को एक इमारत के अंदर छिपे हमलावरों ने पुलिस दल पर गोलीबारी की, हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अवकाश कुमार ने बताया कि 4 हमलावरों को पकड़ लिया गया है, जबकि फरार हुए कुछ अन्य व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।ALSO READ: UP: संपत्ति विवाद में बहन और भांजी की गोली मारकर हत्या
 
घटना शहर के राम लखन पथ इलाके में हुई : उन्होंने बताया कि घटना शहर के राम लखन पथ इलाके में हुई। पुलिस दल धर्मेंद्र कुमार के घर गया था जिन्होंने संपत्ति विवाद के सिलसिले में रामकृष्ण नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। एसएसपी ने कहा कि हालांकि हमारी ओर से एक भी गोली नहीं चलाई गई, लेकिन दूसरी ओर से कम से कम 4 बार गोली चलाई गई।ALSO READ: बिहार के गया में जदयू नेता की गोली मारकर हत्या

गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के कर्मियों समेत अतिरिक्त कर्मी को घटनास्थल भेजा गया। कुमार ने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान उनसे पूछताछ के बाद हो पाएगी। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद और जानकारी साझा की जाएगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सपने टूटे, भविष्य पर संकट, अमेरिका से लौटे अवैध प्रवासियों की दर्दनाक कहानी