Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, 5 पुलिसकर्मियों की मौत

हमें फॉलो करें राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, 5 पुलिसकर्मियों की मौत
जयपुर , रविवार, 19 नवंबर 2023 (13:52 IST)
Horrific road accident in Rajasthan : राजस्थान के चुरू जिले में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 5 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायल हो गए। पुलिसकर्मियों की गाड़ी सुजानगढ़ सदर थाना क्षेत्र में सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। पुलिसकर्मी एक चुनावी सभा में ड्यूटी के लिए तारानगर जा रहे थे।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। चुरू के जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक के अनुसार पुलिसकर्मियों की गाड़ी सुजानगढ़ सदर थाना क्षेत्र में सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। उन्होंने कहा कि इस हादसे में पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हुए। पुलिस ने बताया कि पुलिसकर्मी एक चुनावी सभा में ड्यूटी के लिए तारानगर जा रहे थे।
 
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, आज सुबह-सुबह चूरू के सुजानगढ़ सदर क्षेत्र से वाहन दुर्घटना में पुलिसकर्मियों के हताहत होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। इस हादसे में दिवंगत सभी पुलिसकर्मियों के परिजनों के साथ हमारी गहन संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीएम मोदी पर चढ़ा क्रिकेट का रंग, राजस्थान की राजनीति से जोड़ा कनेक्शन