Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पुणे में भारी बारिश का कहर, 11 लोगों की मौत, स्‍कूल-कॉलेज बंद

हमें फॉलो करें पुणे में भारी बारिश का कहर, 11 लोगों की मौत, स्‍कूल-कॉलेज बंद
, गुरुवार, 26 सितम्बर 2019 (10:24 IST)
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मूसलधार बारिश के बाद बाढ़ आने और कटराज कनाल की दीवार गिरने से 6 लोगों की जान चली गई, वहीं एक नाले में 5 लोग बह गए, जिनमें से 3 के शव बरामद कर लिए गए हैं। इस तरह अलग-अलग हादसों में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। मानसून खत्म होने के कगार पर है, लेकिन महाराष्ट्र में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।

खबरों के मुताबिक, जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मूसलधार बारिश के बाद बाढ़ आने और कटराज कनाल की दीवार गिरने से 6 लोगों की जान चली गई, वहीं एक नाले में 5 लोग बह गए, जिनमें से 3 के शव बरामद कर लिए गए हैं। इस तरह अलग-अलग हादसों में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है।

पुणे में पिछले दिनों से लगातार हो रही बारिश का असर गुरुवार सुबह भी देखने को मिला। कई जगहों पर पेड़ और पोल गिर पड़े जिससे गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। बारामती जिले में बाढ़ की आशंका के चलते अलर्ट घोषित कर दिया गया है। जल स्तर बढ़ने की वजह से मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।
webdunia

भारी बारिश के चलते यातायात भी प्रभावित है। भारी बारिश के बाद पुणे और आसपास के क्षेत्रों के कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। पुणे जिला कलेक्टर ने सभी स्कूलों और कॉलेजों में आज छुट्टी का ऐलान किया है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ की 3 टीमों को तैनात किया गया है।

स्थिति से निपटने के लिए कटराज, बारामती और कॉर्पोरेशन ऑफिस में एनडीआरएफ की एक-एक टीम भेजी गई है। भारी बारिश के बाद लोगों को बाहर निकलने और आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर के कई इलाकों में भारी जलभराव रहा है और बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है। कटराज टनल को लोगों के लिए खोल दिया गया है लेकिन उनसे सावधानी बरतने को कहा गया है।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गंभीर हालात पर ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने कहा, पुणे और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के कारण गईं जानों के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ। उन परिवारों के साथ मेरी गहरी संवेदना है। हम हरसंभव सहायता दे रहे हैं।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्रंप का बड़ा बयान, कश्मीर पर भारत-पाकिस्तान की मदद का रखा प्रस्ताव