Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राजस्थान के जयपुर में बाढ़ से बुरे हालात, दौसा में भी भारी बारिश

हमें फॉलो करें राजस्थान के जयपुर में बाढ़ से बुरे हालात, दौसा में भी भारी बारिश
जयपुर , शनिवार, 29 जुलाई 2023 (14:40 IST)
flood in jaipur: राजस्थान में राजधानी जयपुर (Jaipur) सहित विभिन्न क्षेत्रों में बीते 24 घंटे से रुक-रुककर हो रही मूसलधार बारिश (rain) के कारण शनिवार को कई इलाकों में जलभराव की समस्या सामने आई। मौसम विभाग का कहना है कि जयपुर और भरतपुर संभाग (Bharatpur divisions) में बारिश का दौर अभी जारी रहेगा।
 
विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटों में जयपुर और दौसा जिलों में कहीं-कहीं अति भारी बारिश जबकि राजसमंद, बारां, सीकर, अजमेर, सवाई माधोपुर, भरतपुर व बीकानेर जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई। विभाग ने बताया कि राज्य में इस अवधि में जयपुर कलेक्टोरेट में सबसे अधिक 158 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जबकि बीकानेर के नोखा में 84 मिलीमीटर पानी बरसा।
 
जयपुर में शनिवार तड़के से ही बारिश का दौर जारी है जिससे सीकर रोड और जल महल के आसपास कई इलाके जलमग्न नजर आए। कई और निचले इलाकों तथा सड़कों पर पानी जमा होने से लोगों को परेशानी हुई। मौसम विभाग के अनुसार जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में शनिवार को भी मानसून सक्रिय रहने और भारी बारिश होने जबकि बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।
 
विभाग ने बताया कि 30-31 जुलाई को राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी आने और कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। विभाग के मुताबिक 1 अगस्त से नया परिसंचरण तंत्र बनने से उत्तर-पूर्वी राजस्थान के भरतपुर और जयपुर संभाग के जिलों में फिर से भारी बारिश दर्ज की जा सकती है। विभाग ने बताया कि 2 अगस्त को भरतपुर और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने का अनुमान है।(भाषा)(प्रतीकात्मक चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल गांधी ने चुकाया रोटी का कर्ज, सोनिया के घर जुटे खास मेहमान