नई दिल्ली। दिल्ली हवाई अड्डे पर गुरुवार को लगातार दूसरे दिन सुबह कोहरा रहने से विमान सेवा प्रभावित हुई।
दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) से प्राप्त जानकारी के अनुसार, खराब मौसम के कारण दिल्ली से उड़ान वाली 49 उड़ानों के टेकऑफ में देरी हुई। इस दौरान अन्य कारणों से भी यहां से जाने वाली 94 उड़ानों में देर हुई। बाहर से आने वाली 88 उड़ानों में भी विभिन्न कारणों से देरी हुई।
तड़के 3.03 बजे ही दृश्यता 400 मीटर से कम हो गई थी और इस कारण निम्न दृश्यता प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। तड़के 4.30 बजे दृश्यता 50 मीटर से भी कम रह गई और सुबह नौ बजे तक यही स्थिति बनी रही। सुबह 11.15 बजे दृश्यता 400 मीटर से ज्यादा हुई।
डायल ने बताया कि खराब मौसम के कारण आज न तो किसी विमान को अन्यत्र उतारना पड़ा और न ही कोई उड़ान रद्द हुई। हालांकि तड़के 4.30 बजे से सुबह 11.15 बजे के बीच अन्य कारणों से छह विमानों को दिल्ली की बजाए दूसरी जगह उतारना पड़ा, जबकि 16 उड़ानें रद्द की गईं।
देश के अन्य हिस्सों से मिली जानकारी के अनुसार, खराब मौसम के कारण मेंगलुरु, लखनऊ, वाराणसी तथा अमृतसर में भी विमान सेवा प्रभावित हुई। (वार्ता)