Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कैशलेस लेन-देन के लिए लोगों को मुफ्त मोबाइल देगी सरकार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Free mobile
विजयवाड़ा , गुरुवार, 24 नवंबर 2016 (18:30 IST)
विजयवाड़ा। आंध्रप्रदेश सरकार आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों को नकदीरहित लेन-देन करने में सक्षम बनाने के लिए सभी को मुफ्त में मोबाइल फोन देगी। वर्तमान नकदी संकट को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री एन. चन्द्रबाबु नायडू ने रिजर्व बैंक के अधिकारियों और बैंकर्स के साथ हुई समीक्षा बैठक में यह प्रस्ताव रखा।
उन्होंने कहा कि डिजिटल लेन-देन के लिए सभी के पास मोबाइल फोन होना जरूरी है, इसलिए हम इस विचार को लागू करना चाहते हैं तथा मोबाइल फोन बांटना चाहते हैं। रिजर्व बैंक के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को सूचित किया कि 28 नवंबर तक राज्य में 3,000 करोड़ रुपए कीमत के नए नोट पहुंचने की संभावना है।
 
उन्होंने कहा कि इनमें 60 करोड़ रूपए कीमत के छोटे नोट शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ने बैंकर्स से कहा कि वे टेलीकॉन्फ्रेंस के जरिए शीर्ष अधिकारियों के साथ लगातार स्थिति की समीक्षा करते रहें। रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि हरी शंकर, आंध्र बैंक के उपमहानिदेशक जीएसवी कृष्ण राव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया।  (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खड़े ट्रक से टकराई कार, 3 की मौत