रायपुर। पिछले दिनों किसानों ने छत्तीसगढ़ में ही सही दाम न मिलने के कारण टमाटर सड़क पर फेंक दिए थे, लेकिन इस बार उन्होंने अपनी समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए करीब एक लाख किलो सब्जियां स्थानीय लोगों को मुफ्त बांट दी।
किसान संघ ने कुछ दिनों पहले ही फ्री में सब्जी बांटने का ऐलान कर दिया था, जिसमें कहा गया था कि हर व्यक्ति को 5 किलो सब्जी मुफ्त दी जाएगी। जैसे ही मंगलवार को किसान सब्जी बांटने रायपुर के इंडोर स्टेडियम पहुंचे, लोग सब्जी लेने के लिए टूट पड़े और सड़कों पर जाम लग गया। हजारों लोगों की भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस बल लगाना पड़ा।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले किसान टमाटर सड़कों पर फेंक रहे थे, लेकिन बाद में किसानों ने यह फैसला किया कि अब वो सब्जी फेंकेंगे नहीं बल्कि सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए लोगों को मुफ्त में बांटेंगे। इसी तारतम्य में दुर्ग, राजनांदगाव, बालोद जिले समेत पूरे प्रदेश से किसान करीब 40 गाड़ियों में 1 लाख किलो सब्जी लेकर रायपुर पहुंचे।
किसानों का कहना है कि उन्हें घर से पैसा लगाना पड़ रहा है। एक से डेढ़ रुपए किलो में सब्जियां बिक रही हैं। किसानों का कहना है कि नोटबंदी की वजह से लोगों की खरीदारी में कमी आई है, जिसकी वजह से ऐसे हालात पैदा हुए हैं।